अगर आप की कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा अध्यन करे इस में आपको कंप्यूटर कि परिभाषा और उनके मुख्य अंग तथा कंप्यूटर के उपयोग बारे में बताया गया है
" कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बनाया गया है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए
इसे गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है और इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा मेंं कंप्यूटर Calculation करने वाली मशीन थी, जैसे आपका कैलकुलेटर "
**** कंप्यूटर के मुख्य प्रकार ( Main Part of Computer ) *****
यदि आप Computer के बारे में थोरा बहुत भी जानते है तो आप जानते होंगे कि कम्प्यूटर कोई अकेला Part या Device नही है. बल्कि, कम्प्यूटर वह सिस्टटम है, जिसमें विभिन्न उपकरण (Parts) सामुहिक रूप से साथ मिलकर कार्य करते है.
***** Hardware , Software ******
Computer के वे Parts, जिसे हम देख और उसे , Hardware कहलाते है. और दूसरी तरफ Computer के वे पार्ट्स, जिन्हें देख तथा छू नही सकते है और ये वे निर्देश या प्रोग्राम होते है जो हार्डवेयर को बताते है कि क्या करना है, वे Software कहलाते है.
Computer main Part
- CPU ( Central processing unit )
- Mouse
- Keyboard
- UPS ( Uninterruptible Power Supply )
- CPU ( Central processing unit )
CPU कम्प्यूटर का सबसे उपयोग में आने वाला अंग है जिसे प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर और केवल सीपीयू भी कहते है. सीपीयू कम्प्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, यूजर्स तथा इनपुट डिवाइसों से प्राप्त डेटा एवं निर्देशों को संभालता है, और उसे प्रोसेस करके परिणाम देता है. ऑपरेटिंग सिस्टम एवं अन्य प्रोग्रामों का संचालन भी करता है. यह कम्प्यूटर का दिमाग है.
- Mouse
माउस एक इनपुट डिवाइस है, जिसका वास्तविक नाम Pointing Device है . इसका उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है. माउस के द्वाराा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. इसके द्वारा यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है. और यह दो और तीन बटन का हे जिसे सिंगल क्लिक कहते हे और डबल क्लिक कहते हे - Keyboard
Keyboard एक इनपुट डिवाइस है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है. इसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है. Keyboard का मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है. Keyboard में 104 बटन होता है
माउस एक इनपुट डिवाइस है, जिसका वास्तविक नाम Pointing Device है . इसका उपयोग मुख्यत: कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है. माउस के द्वाराा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. इसके द्वारा यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है. और यह दो और तीन बटन का हे
जिसे सिंगल क्लिक कहते हे और डबल क्लिक कहते हे
- Keyboard
Keyboard एक इनपुट डिवाइस है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है. इसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है. Keyboard का मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है. Keyboard में 104 बटन होता है
- UPS ( Uninterruptible Power Supply )
जब आप कोई नया कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तो कंप्यूटर खरीदने के बाद आपको यूपीएस खरीदने के लिए भी कहा जाता है और वह इसलिए कहा जाता है ताकि आपका कंप्यूटर खराब ना हो जाए अब कंप्यूटर बगैर यूपीएससी खराब कैसे होगा थोड़ा इसे समझ लेते हैं वैसे तो यह आपके घर की और मशीनों की तरह ही है जो कि बिजली से चलती हैं लेकिन उन सभी मशीनों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति (Untripped Power Supply) की जरूरत नहीं होती है यानी लाइट जाने पर उनको कोई भी खतरा नहीं होता है यूपीएस से आप के लाइट कट भी जाये तो आप के कंप्यूटर में 10 -15 मिनट का बैकअप मिलता हे जिस से आप अपना प्रोजेक्ट को सेव कर सकते हे
जब आप कोई नया कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तो कंप्यूटर खरीदने के बाद आपको यूपीएस खरीदने के लिए भी कहा जाता है और वह इसलिए कहा जाता है ताकि आपका कंप्यूटर खराब ना हो जाए अब कंप्यूटर बगैर यूपीएससी खराब कैसे होगा थोड़ा इसे समझ लेते हैं वैसे तो यह आपके घर की और मशीनों की तरह ही है जो कि बिजली से चलती हैं लेकिन उन सभी मशीनों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति (Untripped Power Supply) की जरूरत नहीं होती है यानी लाइट जाने पर उनको कोई भी खतरा नहीं होता है यूपीएस से आप के लाइट कट भी जाये तो आप के कंप्यूटर में 10 -15 मिनट का बैकअप मिलता हे जिस से आप अपना प्रोजेक्ट को सेव कर सकते हे
Tags:
computer